Top 5 aeps service provider In India | Best AEPS commission in India

Top 5 aeps service provider company In Hindi टॉप कंपनी के बारे में जानकारी | अगर आप Best aeps company के बारे में जानना चाहते है तो Technical Crab पोस्ट पढ़ें |

Top 5 aeps service provider In India | Best AEPS commission in India

अगर आप AEPS (Aadhaar Enabled Payment System) के बारे में जानना चाहते है, तो आपके लिए Technical Crab सही साईट हैं । यहाँ पर हम आपको Best aeps service provider Company के बारे में Details से बताएँगे । जिसकी मदद से आप बिना परेशानी के AEPS (Aadhaar Enabled Payment System) की ID ले सकते हैं ।

बहुत से भाई लोग ऐसे भी होते है जिनको इस बात का भी पता नहीं रहता है कि कौनसी AEPS (Aadhaar Enabled Payment System) Company अच्छी है और आपको अच्छा Commission देती हो ।  आज के समय में भारत में बहुत सारी AEPS service provider Company है जो आपको AEPS (Aadhaar Enabled Payment System) की सर्विस देती है, लेकिन आपको यह नहीं पता होता है की आपको कोनसी Company का AEPS (Aadhaar Enabled Payment System) लेना है, जो आपको High Commission के साथ - साथ अच्छा सपोर्ट भी दे ।

AEPS क्या है? (What is AEPS)

AEPS कि Company के बारे में बताने से पहले आपको AEPS के बारे में बता देते है , AEPS एक आधार - आधारित भुगतान प्रणाली है। जिसका पूरा नाम Aadhaar Enabled Payment System है, इसे NPCI ( National Payment Corporation of India ) ने भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve bank of india) तथा सदस्य बैंकों की सलाह से विकसित किया हैं, इसके जरिये आसानी से किसी भी बैंक अकाउंट से आधार कार्ड (नंबर) की सहायता से आसानी से पैसे निकाले जा सकते है। इसमे बायोमेट्रिक डिवाइस से फिंगर Scan कर कुछ ही मिनट में भारत के किसी भी Bank से रुपया Withdrawal कर सकते हैं ।

 

Best aeps service provider Company List in India

  1. CashSwipe
  2. SpiceMoney
  3. Novopay
  4. PathPradarshak
  5. DogmaSoft

 

CashSwipe

CashSwipe ब्रांड Gyan Host Solutions का ही हैं । इस कंपनी की शुरुआत 2017 में गईं थी । यह कंपनी आपको White Lebal सर्विस भी प्रोवाइड करता है जिसमे आपको आपके ब्रांड का एंड्राइड app और b2b पोर्टल भी प्रोवाइड करता है । अगर आप आधार से लेन-देन करना चाहते है तो इस कंपनी से Registration id ले सकते हैं । CashSwipe के वेबसाइट पर भी जाकर अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । नीचें इस कंपनी की वेबसाइट व कांटेक्ट डिटेल्स दी गयी है ।

Website:  www.cashswipe.in

Contact: +919001600127 | [email protected]

ये भी पढ़े : - CashSwipe रिटेलर कैसे बने ?

SpiceMoney

SpiceMoney भी AEPS की टॉप कंपनियों में से एक हैं । Spice Money भी CashSwipe की तरह अन्य सुविधाए अपने ग्राहक को प्रदान करती हैं । इस कंपनी का पूरा नाम Spice Money Limited हैं । इसके spicemoney.com पर जाकर अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । इसमें भी आपको commission कम देखने को मिलेगा ।

Website: www.spicemoney.com

Novopay

Novopay की शुरुआत 2013 में हुई थी । Novopay का पूरा नाम Novopay Solutions Pvt Ltd हैं । इस Company की सर्विस भी अन्य कम्पनियों की तरह फास्ट हैं । यह कंपनी भी आधार से लेन-देन करने की सर्विस प्रदान करती हैं । Novopay के बारे में जानने के लिए www.novopay.in पर जा सकते हैं ।

PathPradarshak

Pathpradarshak का पूरा नाम Pathpradarshak Empowerment Solutions Pvt. Ltd हैं । PathPradarshak के Retailer Id लेने के लिए pathpradarshak.com वेबसाइट पर जा सकते है । यहाँ पर भी अन्य की तरह आधार Withdrawal का Service मिलती हैं ।

DogmaSoft

DogmaSoft का पूरा नाम DogmaSoft Ltd. हैं । इस Company की सर्विस भी अन्य कम्पनियों की तरह फास्ट हैं । यह कंपनी भी आधार से लेन-देन करने की सर्विस प्रदान करती हैं । लेकिन आपको इसमें commission कम देखने को मिलेगा ।

अगर आप AEPS id लेना चाहते है तो निचे कमेंट करे या हमें [email protected] पर भी मेल कर सकते है जिसमे आप अपना नाम, मोबाइल नंबर , ईमेल id के साथ मेसेज करें । और आपको ये आर्टिकल पसंद आये तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों या सोशल मीडिया पर शेयर करें । धन्यवाद