How to Backup and Restore Whatsapp Messages on Android

WhatsApp खुद ही रोजाना आपके मेसेज और विडियो का बैकअप तैयार करता है | यदि कभी आप अपने मोबाइल फ़ोन को बदलते है और नए Phone में आप उसी मोबाइल नंबर से WhatsApp बनाते

How to Backup and Restore Whatsapp Messages on Android

जानिए  WhatsApp backup & restore कैसे कर सकते हैं?

हेल्लो दोस्तों ! गूगल ड्राइव के माध्यम से अपने वाट्सऐप के मैसेज और विडियो  का बैकअप बनाना, सबसे बेहतरीन तरीका है. अगर आपके सारे मैसेज और विडियो गूगल ड्राइव में सेव रहते हैं तो आप भविष्य में कभी भी अपना फोन बदलते भी हैं तो आपके सभी पुराने वाट्सऐप मैसेज और विडियो सुरक्षित रहेंगे

इस डिजिटल दुनिया में आज भी कुछ लोग ये दावा करते है कि जिस समय चिठ्ठी लिखने वाला जमाना था वो ही बेहतरीन था क्यों की उस समय लोग कई - कई सालो तक की चिठ्ठी को अपने पास संजोये रखते थे और जब मन किया निकाल के पढ़ लेते थे ओर अपनी पुरानी यादों को ताजा कर सकते थे | लेकिन आज भी इस Technology के दोर में भी यह मुमकिन है लेकिन Technology ने तो पुरानी चीजों को संजोये रखने के कई तरह के तरीके दिए है |

सबसे अच्छी बात तो ये है की WhatsApp खुद ही रोजाना आपके मेसेज और विडियो का बैकअप तैयार करता है | यदि कभी आप अपने मोबाइल फ़ोन को बदलते है और नए Mobile Phone में आपने उसी मोबाइल नंबर से WhatsApp बनाते है तो आप अपने पुराने मेसेज, डाक्यूमेंट्स, ऑडियो और विडियो को रिस्टोर कर पाएंगे |

पढ़े:- WhatsApp Group कैसे बनाये

जानिए - कैसे आप अपने WhatsApp Chet को Google Drive में save करें ?

गूगल ड्राइव के माध्यम से आप अपने WhatsApp मेसेज, डाक्यूमेंट्स, ऑडियो और विडियो का backup बनाना, बहुत अच्छा तरीका है | अगर आप अपने सारे मेसेज का बैकअप ले कर रखते है तो आप भविष्य में कभी भी अपना मोबाइल बदलते है तो भी आप अपने पुराने WhatsApp Message को सुरक्षित रहेंगे |

 

गूगल ड्राइव में backup कैसे बनाते है ?

  1. सबसे पहले आप अपने WhatsApp को खोले और WhatsApp खोलने के बाद राईट साइड में तीन डॉट (...) पर क्लिक करे |
  2. Click करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे | आप इनमे सबसे लास्ट (आखिरी) वाले ऑप्शन जिसमें Setting लिखा हो उस पर Click करें|
  3. सेटिंग पर क्लिक करने के बाद फिर Chet के ऑप्शन पर क्लिक कर और फिर Chet Backup पर सेलेक्ट करें |

  4. Chet Backup के सेक्शन में आपको Backup to Google Drive का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और आप अपनी जीमेल (Gmail) अकाउंट सेलेक्ट करे जिसमे आप backup लेना चाहते है या आप add Account में जाकर अपना दूसरा (नया) जीमेल अकाउंट जिसमे आप backup लेना चाह्ते है add कर सकते है |
  5. गूगल ड्राइव में एक ऑप्शन यह भी होगा की आप अपने मेसेज का backup कितने दिन में सेव करना चाहते है डेली, हफ्ते या महीने में ? इनमें से आपको जो भी सहज लेगे वो आप सेलेक्ट कर सकते है लेकिन आप डेली वाला ऑप्शन सेलेक्ट करते है तो अच्छा होगा |
  6. गूगल अकाउंट के निचे Backup Over का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आप अपने Backup को Wi-Fi के जरिये सेव करना चाहते है या अपने डेटा और Wi-Fi दोनों के जरिये, इनमें से आप कोई एक ऑप्शन पर Click करे |
  7. अगर आप अपने WhatsApp chet के साथ विडियो का भी backup लेना चाहते है तो backup over ले निचे include video वाले ऑप्शन को क्लिक कर के ऑन कर सकते है |
  8. अब अंत में उपर हरे रंग का [BACK UP] ऑप्शन को दबाएँ |

पढ़े:- WhatsApp अकाउंट कैसे बनाये 

अब आपके सभी चेट का बैकअप तैयार हो चुका है, ओर अब आप चाहें जब WhatsApp को अपनी जरुरत के अनुसार कभी भी इनस्टॉल और uninstall कर सकते है लेकिन आपका सेव हुए चेट को रिस्टोर कैसे करेंगे ?

 

जानिए:- Google drive में सेव हो चुके WhatsApp Chet डेटा को फिर से रिस्टोर कैसे करे ?

 

मान लीजिए यदि आपने अपना फोन बदल लिया है या वाट्सऐप को uninstall करके फिर से install किया है. इस स्थति में आप नीचे बताए हुए कुछ Step को फॉलो करके अपना WhatsApp चैट गूगल ड्राइव से रिस्टोर कर सकते हैं.

  1. WhatsApp install करे और अपना मोबाइल नंबर add करें |
  2. जब आप अपना मोबाइल नंबर add करके Ok पर Click करेंगे तो आपके सामने restore को ऑप्शन आएगा उस पर Click करें और अपना जीमेल इस सेलेक्ट करें जिसमे आपने Backup ले रखा है और ओके करें |
  3. फिर Next के ऑप्शन को Click करते हुए आप अपने प्रोफाइल में जायें और जो भी जानकारीयाँ जैसे प्रोफाइल फोटो, नाम डाल कर और फिर continue करें |

Note: यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों या परिवार वालो के पास शेयर करे और अभी तक आपने हमारे YouTube चैनल Technical Crab को Subscribe नही किया है तो subscribe कर ले subscribe करने के लिए क्लिक करे | Click Here