Whatsapp पर Number को Block और Unblock कैसे करें ?

आपके साथ ऐसा हुआ होगा कि कोई अनजान व्यक्ति, Friend, WhatsApp यूजर आपको बार-बार मैसेज भेजकर परेशान या शरारत कर रहा हो।

Whatsapp पर Number को Block और Unblock कैसे करें ?

इस पोस्ट में जानेंगे कि WhatsApp में किसी अनजान / कांटेक्ट नंबर को ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करे ? WhatsApp पर किसी को block करने की जरुरत क्यों पड़ती है। Block करने के क्या फायदे है। ये सवाल शायद आपके जहन में आया होगा। अगर नहीं तो एक WhatsApp User के तौर पर आपको यह जानना चाहिए।

हम इस पोस्ट में जानेंगे की block किये हुए नंबर को unblock कैसे किया जाता है । साथ ही block किये नंबर को unblock करने की जानकारी आपको मिलेगी |

 

WhatsApp number को ब्लॉक करने से क्या होता है?

आपके साथ ऐसा हुआ होगा कि कोई अनजान व्यक्ति, Friend, WhatsApp यूजर आपको बार-बार मैसेज भेजकर परेशान या शरारत कर रहा हो। जब WhatsApp Contact Block Feature द्वारा किसी WhatsApp Number को Block कर दिया जाता है तो उसकी Update आपके Phone में Deliver नही होती हैं. इसलिए आपको मैसेज प्राप्त नही होते हैं, Message के अलावा WhatsApp कॉल, WhatsApp विडियो कॉल और WhatsApp Status भी प्राप्त नही होता हैं.।

  • जिस Contact को आपने Block किया है उसका Messages, Calls, Status Update आपको कभी प्राप्त नही होगा.
  • जिस Contact को आपने Block किया है उसका Messages, Calls, Status Update आपको कभी प्राप्त नही होगा.
  • Block करने के बाद किसी भी परिस्थिति में वो आप से कांटेक्ट नही कर पायेगा |

 

WhatsApp Contacts को Block कैसे करें – How to Block WhatsApp Contacts in Hindi?

  1. सबसे पहले अपने WhatsApp को Open कीजिए
  2. अब आप Menu (⋮) तीन डॉट पर click कीजिये और मेनू पर click करने के बाद एक ड्राप डाउन लिस्ट open होगी उसमे Settings पर Click करें |
  3. उसमे अब आप Accounts पर Click करें |

  4. इसके बाद Account पर क्लिक करने के बाद Privacy पर क्लिक कीजिए.
  5. अब आपके सामने WhatsApp Account की Privacy Settings Open हो जायेगी. यहाँ से आपको Blocked contacts पर Click करना है.
  6. अब आप Contact Icon (+) पर Click कीजिए और जिस Contact को आप ब्लॉक करना चाहते है उसके ऊपर क्लिक करके उसे सेलेक्ट कीजिए. वह Contact Block हो जायेगा.

किसी Unknown Number को WhatsApp पर Block कैसे करें ?

आप जिस Unknown Number को को block करना चाहते है उस को open कीजिये और मेनू (⋮) पर क्लिक करें और फिर ड्राप डाउन लिस्ट open होगी उसमे more पर click कर  Block पर Click करके Block कर दीजिये |

 

WhatsApp Blocked Contacts को Unblock कैसे करें – How to Unblock WhatsApp Contacts in Hindi?

Step #1

आपने जिस तरह Contact Block किये थे उस प्रक्रिया से 1से 5 चरणों को दोहराए | ऐसा करने पर आपके सामने Blocked Contacts Open हो जायेगा |

Step #2

अब आप जिस Blocked Contact को Unblock करना चाहते है उसके ऊपर थोडी देर टैप करके रखिये | ऐसा करने पर कुछ Option खुलेंगे. इनमें से आप Unblock contact पर Click करके Unblock कर लिजिये |

आप सीधे Chat tab द्वारा भी Contacts Unblock कर सकते है | इसके लिए जिस Contact को Unblock करना है, उसके ऊपर Click करके उसे Open कीजिए| और मेनू (⋮) पर Click कर more पर Click करें ओर Unblock का विकल्प मिलेगा उस पर Click कीजिये |

 

Note: यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों या परिवार वालो के पास शेयर करे और अभी तक आपने हमारे YouTube चैनल Technical Crab को Subscribe नही किया है तो subscribe कर ले subscribe करने के लिए क्लिक करे | Click Here