[Gmail] Email id ka Password change kaise kare | How to change gmail / email id password in hindi

Gmail Password Change या email id ka password kaise kare ? gmail account को सुरक्षित रखने के लिए password को हर दो या चार महीने में हमेशा बदलना चाहिए।

[Gmail] Email id ka Password change kaise kare | How to change gmail / email id password in hindi
Email id ka Password change kaise kare

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको Email id ka password change kaise kare इसके बारे में बताने जा रहे है । यदि आपको किसी कारण से गूगल जीमेल आईडी का पासवर्ड बदलना चाहते है तो यह अर्टिकल आपके लिए है । हम gmail id के बारे में बात करे तो ये दुनिया में सबसे अधिक यूज़ की जाने वाली ईमेल id सर्विस है । आपको बता दे की Gmail गूगल का ही एक ब्रांड है जो दुनिया भर में ईमेल सर्विसेज देता है । गूगल ने इसे 2004 में लॉन्च किया था हालांकि जब गूगल ने ये gmail सर्विस चालू की थी उस समय में गूगल के अधिकारी ही यूज करते थे । लेकिन कुछ समय के बाद इसे सभी के लिए चालू कर दिया गया था जिसके बाद में पॉपुलर ईमेल आईडी बन गया है । गूगल के बाद में Yahoo Mail और Outlook जैसी कई कंपनी काम कर रही है लेकिन अभी तक गूगल के यूजर इनसे ज्यादा है ।

यह Google के द्वारा दी गयी एक फ्री सर्विस है । यहाँ कोई भी मुफ्त में अपनी ईमेल id बना सकता है इस समय दुनिया के 95% लोग Google की ईमेल सर्विस को Use करते है ।

ये भी पढ़े : ईमेल आईडी कैसे बनाये ?

अगर आप ये सोच रहे है की हम password change क्यू करे तो password बदलने के कई कारण हो सकते है जैसे की आज कल इन्टरनेट का use करना काफी हो आम हो गया है । इन्टरनेट के जरिये यदि आपकी ईमेल आईडी को कोई hacker,हैक कर लेता है तो hacker आपकी ईमेल आईडी का use गलत जगह पर भी कर सकता है या आपकी निजी जानकारी भी चुरा सकता है । इसलिए हमारा सुझाव है की आप अपने email id का password 2-5 महीने में एक बार password जरुर change करें इससे आपका Gmail id भी सेफ रहेगी और आपका data भी सेफ रहेगा । और hacker के लिए भी आपकी email id को hack करना बहूत मुश्किल होगा ओर उसके गलत इस्तेमाल होने से भी बचा जा सकता है ।

ये भी पढ़े : Gmail Id से Mobile Number Change या Update कैसे करें?

[Gmail] Email id Ka Password kaise change kare ?

जैसा की हमने आपको उपर बताया है की आप अपने ईमेल आईडी के पासवर्ड को बदलते रहना चाहिए लेकिन यहाँ सवाल यह उठता है की आखिर Google ke Email id ka password kaise badle ? अगर आप आपके किसी स्मार्टफोन का प्रयोग करते है तो आपके लिए password चेंज करना और भी आसान है आप महज कुछ मिनटों में Password Change कर सकते है | तो चलिए Step by Step आसान तरीके से जानते है |

#Step-1: सबसे पहले आप अपने Gmail Application को open करें, और अपनी ईमेल आईडी से लॉग इन कर ले ।

#Step-2: इसके बाद में आप अपने Profile वाले आइकॉन पर क्लिक करें ।

#Step-3: इसके बाद में Manage Your Google Account पर क्लिक करें ।

#Step-4: इसके बाद आपके सामने Personal info का Option मिलेगा उस पर Click करना है ।

#Step-5: इसके बाद आप थोडा नीचें स्क्रोल करेंगे तो आपके सामने Password लिखा हुआ मिलेगा उस पर Click करना है । अब आपको अपना Gmail id का पुराना पासवर्ड (Old Password) लगाना है और Next पर Click करना है ।

#Step-6: इसके बाद आपसे New Password के लिए बोलेगा तो आपको दोनों जगह पर same password लगाना है उपर और नीचें दोनों जगह एक ही password लगाना है । और Change Password पर Click करना है ।

अब आपके सामने एक मेसेज शो होगा जिसमे लिखा होगा की आपका Password Successfully बदल दिया गया है और इस तरह से आप आपना Gmail id का password change कर सकते है ।

Note: दोस्तों आशा करता हूँ इस अर्टिकल के माध्यम से आप अपने Google Gmail id ka password change kaise kare कर पाएंगे आसानी से यदि आपको यह अर्टिकल अच्छा लगा हो तो थोड़ा समय निकाल कर इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर कीजिये।